देश के हर बच्चे का शिक्षित होना जरूरी है । बच्चे जब शिक्षित होंगे तो देश का हर वर्ग शिक्षित हो जाएगा ।
शिक्षित बच्चा ही कल युवा बनेगा और यही बच्चा व्यवसाय में नौकरी में राजनीति में उद्योग में कार्य करेगा तो देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा ।
*जन जुड़ाव* अनमोल फाउंडेशन द्वारा संचालित एक ऐसा मंच है जो जमीनी स्तर किए जा रहे छोटे छोटे स्वेच्छिक प्रयासों की सफल कहानियों, शासकीय योजनाओं व जनहित से जुडी कानूनी जानकारियों को संग्रह कर प्रसारित करने हेतु तैयार किया गया है
आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...
No comments:
Post a Comment