Sunday, 8 June 2025

दुनिया का सबसे महंगा आम मियांजाकी रायपुर के आम महोत्सव में

मियांजाकी आम दुनिया का सबसे महंगा आम ।इसका अंतराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 2,70,000 रुपए प्रति किलोग्राम है। इस समय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के मंडपम हाल में आम महोत्सव के आयोजन में प्रदर्शनी में रखा गया है ।
यह आम सुंदर और सुगंधित है । यह योकोहामा (मियांजाकी) जापान का मूल है । इसे छत्तीसगढ़ ने कमलपुर फार्म्स,कमलपुर जिला सूरजपुर छ. ग. में उत्पादित किया गया है । 
आम महोत्सव में यह आकर्षक का केंद्र बना हुआ है हर कोई इसे अपने कैमरे में कैद कर रहा है ताकि यादगार के तौर पर रख सके । 
एक और आम है जो साइज व वजन के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वो है हाथझूल बीजापुर में उत्पादित यह आम 1800 ग्राम का है। साइज देखकर ही लोग आकर्षित हो रहे हैं । 

No comments:

Post a Comment

आंगनबाड़ी न होने से सुविधाओं से वंचित बच्चे

तुलबुल ग्राम के ये नन्हे बच्चे गांव में आंगनबाड़ी न होने से उन सुविधाओं से वंचित है ।  पहाड़ी पर बसे इस ग्राम में कल अनमोल फाउंडेश...