Sunday, 8 June 2025

दुनिया का सबसे महंगा आम मियांजाकी रायपुर के आम महोत्सव में

मियांजाकी आम दुनिया का सबसे महंगा आम ।इसका अंतराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 2,70,000 रुपए प्रति किलोग्राम है। इस समय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के मंडपम हाल में आम महोत्सव के आयोजन में प्रदर्शनी में रखा गया है ।
यह आम सुंदर और सुगंधित है । यह योकोहामा (मियांजाकी) जापान का मूल है । इसे छत्तीसगढ़ ने कमलपुर फार्म्स,कमलपुर जिला सूरजपुर छ. ग. में उत्पादित किया गया है । 
आम महोत्सव में यह आकर्षक का केंद्र बना हुआ है हर कोई इसे अपने कैमरे में कैद कर रहा है ताकि यादगार के तौर पर रख सके । 
एक और आम है जो साइज व वजन के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वो है हाथझूल बीजापुर में उत्पादित यह आम 1800 ग्राम का है। साइज देखकर ही लोग आकर्षित हो रहे हैं । 

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...