Tuesday, 24 June 2025

पारधी व बसोड़ समुदाय को मदद की जरूरत

बांस को भारत सरकार द्वारा खेती के रूप में लिया गया है। इसके लिए वित्तीय सहायता भी देने की योजना बनी बावजूद इसके बांस के काश्तकार पारम्परिक इंजीनियर संघर्ष कर रहे है । 
बांस के एक बढ़कर एक समान बनाते हैं हमारे गांव में रहने वाले पारधी व बंसोड़ समुदाय के लोग ।

इन समुदायों की बांस की जरूरत है ।इनके बनाएं हुए बांस के उत्पाद स्थानीय स्तर पर ही बिक जाते हैं । 
अगर इन्हें अच्छे बांस और बाजार की व्यवस्था मिले तो ये अच्छी आय अर्जित कर अपनी आजीविका सुदृढ कर सकते हैं ।
साथ देश के विकास में भागीदारी बन सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...