Tuesday, 24 June 2025

पारधी व बसोड़ समुदाय को मदद की जरूरत

बांस को भारत सरकार द्वारा खेती के रूप में लिया गया है। इसके लिए वित्तीय सहायता भी देने की योजना बनी बावजूद इसके बांस के काश्तकार पारम्परिक इंजीनियर संघर्ष कर रहे है । 
बांस के एक बढ़कर एक समान बनाते हैं हमारे गांव में रहने वाले पारधी व बंसोड़ समुदाय के लोग ।

इन समुदायों की बांस की जरूरत है ।इनके बनाएं हुए बांस के उत्पाद स्थानीय स्तर पर ही बिक जाते हैं । 
अगर इन्हें अच्छे बांस और बाजार की व्यवस्था मिले तो ये अच्छी आय अर्जित कर अपनी आजीविका सुदृढ कर सकते हैं ।
साथ देश के विकास में भागीदारी बन सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment

आंगनबाड़ी न होने से सुविधाओं से वंचित बच्चे

तुलबुल ग्राम के ये नन्हे बच्चे गांव में आंगनबाड़ी न होने से उन सुविधाओं से वंचित है ।  पहाड़ी पर बसे इस ग्राम में कल अनमोल फाउंडेश...