Sunday, 22 June 2025

सरोधा दादर में बैगा परिवार के सौ प्रतिशत बच्चे स्कूल जा रहे

कवर्धा जिले में बैगा परिवार के बच्चों के साथ पढ़ाई के सम्बंध में चर्चा करने के पश्चात एक सेल्फी । 
यहां सबसे अच्छी बात यह थी कि यहां सभी बच्चे स्कूल जाते हैं और अच्छी पढ़ाई करते हैं । 
ये सभी बच्चे प्राइमरी और मिडिल स्कूल के हैं । बैगा समुदाय केंद्र शेसन द्वारा विशेष संरक्षित जनजाति के अंतर्गत आता हैं । 

No comments:

Post a Comment

आंगनबाड़ी न होने से सुविधाओं से वंचित बच्चे

तुलबुल ग्राम के ये नन्हे बच्चे गांव में आंगनबाड़ी न होने से उन सुविधाओं से वंचित है ।  पहाड़ी पर बसे इस ग्राम में कल अनमोल फाउंडेश...