Friday, 13 June 2025

लीगल कंप्लायंसेज फार एनपीओ पर कार्यशाला

आज होटल मयूरा रायपुर में #FinancialManagement&ServiceFoundation के तत्वावधान में legal Complinces for NPOs विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । 
इस कार्यशाला के पहले सातग में FCRA प्रायर परमिशन व पंजीकरण से लेकर रिटर्न फाइल करने व एक्ट का पालन न करने पर दंड के प्रावधान सहित जानकारी दी गई । 
दूसरे सत्र में इनकम टैक्स एक्ट के 12A व 80 जी के पंजीकरण से लेकर रिटर्न फाइल करने तक कि विधिक जानकारी दी गई ।
इसके बाद श्रम कानून के तहत समस्त प्रावधानों पर विधिवत चर्चा के साथ पीएफ और ग्रेज्युटी पर भी विस्तार से चर्चा हुई ।
इन सभी कानूनों में नई संशोधनों को भी शामिल कर उदाहरण सहित आसान तरीके से समझाने का प्रयास किया गया । 
कार्यक्रम को प्रशिक्षक के रूप में पीएसी की सुजाता सामल ने उम्दा तरीके से समस्त प्रक्रियाओं को बताया । 

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले NPOs के प्रमुख व एकाउंट हेड शामिल हुए । 
उक्त कार्यक्रम में अनमोल फाउंडेशन की ओर से निदेशक संजय शर्मा शामिल हुए ।

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...