Friday, 13 June 2025

लीगल कंप्लायंसेज फार एनपीओ पर कार्यशाला

आज होटल मयूरा रायपुर में #FinancialManagement&ServiceFoundation के तत्वावधान में legal Complinces for NPOs विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । 
इस कार्यशाला के पहले सातग में FCRA प्रायर परमिशन व पंजीकरण से लेकर रिटर्न फाइल करने व एक्ट का पालन न करने पर दंड के प्रावधान सहित जानकारी दी गई । 
दूसरे सत्र में इनकम टैक्स एक्ट के 12A व 80 जी के पंजीकरण से लेकर रिटर्न फाइल करने तक कि विधिक जानकारी दी गई ।
इसके बाद श्रम कानून के तहत समस्त प्रावधानों पर विधिवत चर्चा के साथ पीएफ और ग्रेज्युटी पर भी विस्तार से चर्चा हुई ।
इन सभी कानूनों में नई संशोधनों को भी शामिल कर उदाहरण सहित आसान तरीके से समझाने का प्रयास किया गया । 
कार्यक्रम को प्रशिक्षक के रूप में पीएसी की सुजाता सामल ने उम्दा तरीके से समस्त प्रक्रियाओं को बताया । 

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले NPOs के प्रमुख व एकाउंट हेड शामिल हुए । 
उक्त कार्यक्रम में अनमोल फाउंडेशन की ओर से निदेशक संजय शर्मा शामिल हुए ।

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...