Thursday, 5 June 2025

वन आधारित आजीविका के स्रोतों में महुलान का महत्वपूर्ण योगदान

महुलान पत्ता वन आधारित आजीविका के स्रोतों में से एक है । गांव में लोग इसका खाना खाने के लिए पत्तल व बरसात के दिनों में छतरी व खुमरी बनाते है । इसके तने से बहुत ही मजबूत रस्सी बनती है ।
इसकी शासकीय स्तर पर खरीदी होती है। इसे बेचकर  ग्रामीण आय अर्जित करते हैं 

वनों के आसपास रहने वाले परिवारों को इस तरह के वन संसाधनों से कुछ आय हो जाती है जिससे उनके परिवार की आजीविका चलाने में मदद मिलती है। 

इस तरह के संसाधन अब धीरे धीरे समाप्त होते जा रहे हैं । इनके संरक्षण व संवर्धन की बहुत जरूरत है । ताकि वन क्षेत्र में रहने वाले गरीब ग्रामीण परिवारों को आजीविका के संसाधन मिल सके । 

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...