पर्यावरण की समस्या के कई कारण है जिनमें प्रमुख कारण :
1- वनों की अंधाधुंध कटाई 
2- औद्योगिकरण 
3- कांक्रीटीकरण का जाल 
4- प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग 
5- बढ़ती जनसंख्या 
6- रासायनिक तत्वों का उपयोग
आदि हैं 
अनमोल फाउंडेशन इस वर्ष आम का वृक्षारोपण कराने का निर्णय लिया । साथ मे कटहल, मुनगा आदि फलदार पौधे भी लगा रहे हैं । लेकिन उन सबमे सबसे ज्यादा आम का पौधा लगाया जा रहा है । 
पिछले वर्ष फाउंडेशन ने जंगल के पारम्परिक पौधों का बीज संग्रहित कर नर्सरी तैयार किए थे । उनका ही रोपण किया था 
अनमोल फाउंडेशन का मुख्य गोल ही पर्यावरण की सुरक्षा व बढ़ावा देना है । जिसे वह विभिन्न पर्यावरणीय गतिविधियों के माध्यम से करने का प्रयास कर रही है जिसमे 
1-मिलेट्स की खेती 
2-फलदार पौधों का रोपण 
3-पारम्परिक पौधों का वनीकरण 
4- बीज बैंक 
5- जल प्रबंधन 
6- मिट्टी संरक्षण 
7- कचरा प्रबंधन 
8- प्लास्टिक मुक्त शहर 
आदि गतिविधियां संचालित कर रही है 
आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अनमोल फाउंडेशन सुमेला बहरा में जागरूकता, वृक्षारोपण, व स्वच्छता कार्यक्रम जनभागीदारी से कर रही है । 
No comments:
Post a Comment