Wednesday, 4 June 2025

पर्यावरण बचाने की चिंता में पूरा विश्व

आज विश्व पर्यावरण दिवस है, यह हर साल 5 जून को मनाया जाता है । इसका उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है ।
हर साल पर्यावरण दिवस की कोई न कोई थीम तय की जाती है । इस वर्ष प्लास्टिक प्रदूषण खत्म करना थीम सुनिश्चित किया गया है । 
पर्यावरण की समस्या के कई कारण है जिनमें प्रमुख कारण :
1- वनों की अंधाधुंध कटाई 
2- औद्योगिकरण 
3- कांक्रीटीकरण का जाल 
4- प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग 
5- बढ़ती जनसंख्या 
6- रासायनिक तत्वों का उपयोग
आदि हैं 
अनमोल फाउंडेशन इस वर्ष आम का वृक्षारोपण कराने का निर्णय लिया । साथ मे कटहल, मुनगा आदि फलदार पौधे भी लगा रहे हैं । लेकिन उन सबमे सबसे ज्यादा आम का पौधा लगाया जा रहा है । 
पिछले वर्ष फाउंडेशन ने जंगल के पारम्परिक पौधों का बीज संग्रहित कर नर्सरी तैयार किए थे । उनका ही रोपण किया था 
अनमोल फाउंडेशन का मुख्य गोल ही पर्यावरण की सुरक्षा व बढ़ावा देना है । जिसे वह विभिन्न पर्यावरणीय गतिविधियों के माध्यम से करने का प्रयास कर रही है जिसमे 
1-मिलेट्स की खेती 
2-फलदार पौधों का रोपण 
3-पारम्परिक पौधों का वनीकरण 
4- बीज बैंक 
5- जल प्रबंधन 
6- मिट्टी संरक्षण 
7- कचरा प्रबंधन 
8- प्लास्टिक मुक्त शहर 
आदि गतिविधियां संचालित कर रही है 
आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अनमोल फाउंडेशन सुमेला बहरा में जागरूकता, वृक्षारोपण, व स्वच्छता कार्यक्रम जनभागीदारी से कर रही है । 

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...