मैनपाट विकास खण्ड के ग्राम करमहा में जल प्रबंध हेतु छोटे बांध का निर्माण कर पानी संग्रहित किया गया ।
फाउंडेशन, ग्राम अधिकार मंच व जन भागीदारी से किया गया सफल प्रयास भूजल स्तर को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इसके अलावा यह पानी सिंचाई के भी काम आ रहा है ।
सिंचाई की व्यवस्था होने से आसपास की भूमि में लोग सब्जी खेती कर अपनी आमदनी बाधा रहे हैं ।
पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां बरसात का पानी रुकता ही नही बहकर सीधे नाले में चला जाता ।
लोगों की खेती बरसात के पानी पर ही निर्भर रहती है ।इस तरह के छोटे छोटे बांध बनने से बरसात के पानी को रोक कर भूजल स्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी साथ ही सिंचाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित होगी ।
इस प्रयास से गांव के लोग प्रसन्न है और भी ऐसे कार्य जल्द किए जाएंगे जिससे खेती से अच्छी आय प्राप्त हो सके ।
No comments:
Post a Comment