अनमोल फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन अभियान के तहत कई तरह की गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं ।
फाउंडेशन वृक्षारोपण, वनों को बचाना, कचरा प्रबंधन, नो प्लास्टिक, जैविक खेती, मिलेट्स फार्मिंग आदि कार्यक्रम संचालित कर रही है।
अनमोल फाउंडेशन अपने जन संगठन ग्राम अधिकार मंच से जुड़े युवाओं को वनों को बचाने के लिए प्रेरित कर तैयार किया है ।जो नए वन तैयार करने के लिए वृक्षारोपण तो करते ही हैं । साथ ही जहां वन उपलब्ध हैं उन्हें बचाने के लिए सतत निगरानी करते हैं ।
सुमेला बहरा के युवा सुबह शाम व रात में जंगल में भ्रमण कर निगरानी करते हैं । अपने गांव के किसी भी व्यक्ति को पेड़ काटने नहीं देते है और कोई बाहर का व्यक्ति पेड़ काटते पकड़ा जाता है उसे वन विभाग के कर्मचारियों को सुपुर्द कर देते हैं ।
युवाओं का वनों का बचाने के लिए आगे आना एक सकारात्मक संदेश है इस दिशा में जन संगठन ग्राम अधिकार मंच व अनमोल फाउंडेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है उन्हें प्रेरित करने में ।
No comments:
Post a Comment