Sunday, 15 June 2025

हेल्पेज इंडिया व सियान नागरिक एकता मंच द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सियान नागरिक एकता मंच भिलाई व हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस का आयोजन  सियान सदन वैशाली नगर भिलाई में 15 जून 2025 को किया गया  
उक्त कार्यक्रम में अनमोल फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा  को बतौर अतिथि शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ । 
अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में उन्होंने माता पिता भरण पोषण अधिनियम 2007 के मुख्य कानूनी प्रावधानों व प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी साझा की । 
प्रश्नोत्तरी के दौरान लोगों के सवालों के उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट भी किया और हर सम्भव सहायता का आश्वासन भी दिया ।
कार्यक्रम को हेल्पेज इंडिया के स्टेट हेड शुभांकर विस्वास व सियान नागरिक एकता मंच के सदस्य व पदाधिकारी शामिल रहे और अपनी बातों को रखा ।

No comments:

Post a Comment

आंगनबाड़ी न होने से सुविधाओं से वंचित बच्चे

तुलबुल ग्राम के ये नन्हे बच्चे गांव में आंगनबाड़ी न होने से उन सुविधाओं से वंचित है ।  पहाड़ी पर बसे इस ग्राम में कल अनमोल फाउंडेश...