Monday, 2 June 2025

ग्रामीण इंजीनियरिंग सबसे उम्दा

गांव में लोग अपनी जरूरत के हिसाब से अपनी व्यवस्थाएं बना लेते हैं । तकनीकी रूप से सक्षम होते हैं । ग्रामीण इंजीनियर कहना गलत नहीं होगा । 
गांव में कई ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं । 
कृषि से सम्बंधित तो अनेकों उदाहरण है । पानी संरक्षण के भी उदाहरण आप देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे । 
ये तकनीक देखिए बरसात के पानी से घर डैमेज न हो जाए उसके लिए लकड़ी से निकासी की व्यवस्था बना दिए ।
शहरों में हर चीज का सीमेंटीकरण कर देने से भूजल स्तर में कमी होते जा रही है । 
लेकिन गांवों में भूजल स्तर को बनाए रखने के लिए छोटे छोटे ही सही लेकिन कई तकनीक अपनाते है । जिससे भूजल स्तर सुरक्षित रहे । 
प्लास्टिक पाइप ने बहुत सारा पर्यावरणीय नुकसान किया है । कौन मेहनत करे बोल कर लोग अब व्यापारियों की ओर आकर्षित हो रहें है । और व्यापारी हर वो चीज बना कर बेच रहे हैं जो पर्यावरण को नुकसान पहुचाते हैं । 
इकोफ्रेंडली सामानों के उपयोग पर हम सबको बल देना चाहिए और पर्यावरण को नुकसान पहुचाने वाले समानों का वहिष्कार करना चाहिए । 
ग्रामीण तकनीकों को प्रोत्साहित कर उन्हें संरक्षण देना होगा । गांव के लोगों को उनके इंजीनियरिंग को सम्मान देकर उन्हें बढ़ावा देना होगा ।

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...